कानपुर में सबसे ज्यादा मरीज : सबसे ज्यादा 8 मौतें कानपुर नगर में हुईं। बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा लखनऊ में पांच, मुरादाबाद में चार, उन्नाव में तीन, मेरठ और झांसी में दो-दो और हमीरपुर, बागपत, कन्नौज, कौशांबी, हरदोई, देवरिया, संत कबीर नगर, प्रयागराज, बिजनौर, बुलंदशहर, रामपुर, वाराणसी और गाजियाबाद में एक-एक मरीज की मौत हो गई। कानपुर नगर में सबसे ज्यादा 230 मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ में 212, झांसी में 151, वाराणसी में 95 और मुरादाबाद में 90 नए मरीज सामने आए हैं।
21 से 40 की उम्र के सबसे ज्यादा संक्रमित : सहारनपुर में अभी तक कोरोना संक्रमण के 621 मामले सामने आए हैं जिसमें खास बात यह कि 21 से 40 वर्ष की आयु के युवा वर्ग के लोगों की संख्या 351 है। दस वर्ष से कम उम्र के 24 बच्चे संक्रमित हुए हैं जबकि 11 से 20 वर्ष के 95 बालक और युवक संक्रमित हुए हैं। 41 से 60 वर्ष के संक्रमित लोगों की संख्या 34 है और 59 लोग ऐसे संक्रमित हुए हैं जिनकी उम्र 61 साल से अधिक है।