लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है दिन-प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है, वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में आज जहां बीते 24 घंटे में 30596 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे में 127 लोगों ने दम तोड़ा है, जबकि शनिवार को संख्या 120 थी।
प्रदेश में एक दिन में मौत के आंकड़ों का भी रिकॉर्ड बनता जा रहा है, जिसको देखते हुए योगी सरकार पहले ही नाइट कर्फ्यू लगा चुकी है तो वहीं अब 15 मई तक हर रविवार को लॉकडाउन की भी घोषणा की जा चुकी है, जिसके मद्देनजर आज पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चालू है जो सोमवार की सुबह 7 बजे समाप्त होगा।
बीते 24 घंटे में लखनऊ में 22, प्रयागराज में 15, कानपुर में 8 और वाराणसी में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि अब प्रदेश में एक्टिव केस 1,91,457 हो गए हैं।प्रदेश भी एक्टिव केस के मामले में अब महाराष्ट्र के नजदीक पहुंचता जा रहा है।