COVID-19 : मध्य प्रदेश में होम आइसोलेशन के मरीजों को मिलेगी मेडिकल किट, जारी हुए आदेश
रविवार, 18 अप्रैल 2021 (16:28 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर होम आइसोलेशन वाले कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मरीजों को घर पर ही मेडिकल किट देने का राज्य शासन ने फैसला किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की कॉपी भी मरीजों को दी जाएगी।
खबरों के अनुसार, कोरोना मरीजों को घर पर ही मेडिकल किट देने के इस फैसले से होम आइसोलेशन वाले मरीजों को सही गाइडलाइन मिल सकेगी और इससे उन्हें उपचार में भी सहूलियत होगी। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी नगरीय निकायों को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 11 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज 11 हजार 269 कोरोना मरीज मिले। अब तक 3 लाख 95 हज़ार 832 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं प्रदेश में 24 घंटे में 66 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह प्रदेश में अब तक 4 हजार 491 मरीजों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। वहीं प्रदेश में आज 6 हजार 497 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।