लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से 172 मरीजों की मौत हो गई तथा 7,735 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक कुल 18,760 संक्रमितों की मौत हुई है, संक्रमितों का आंकड़ा 16,59,212 हो गया है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 172 और मरीजों की मौत के बाद अब तक राज्य में कुल 18,760 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 7,735 नए मरीजों के मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,59,212 हो गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में जहां 7,735 नए मरीज मिले, वहीं 17,668 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 1,06,276 सक्रिय मामलों में 72,547 पृथकवास में अपना उपचार करा रहे हैं।
यहां जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि ताजा मौतों में सबसे ज्यादा 15 वाराणसी से, 12 लखनऊ से, 11 सहारनपुर से हैं और जहां तक नए मामलों की बात है तो गाजियाबाद से सबसे ज्यादा 1003, गोरखपुर से 892, मेरठ से 427, गौतमबुद्ध नगर से 394, सहारनपुर से 287, लखनऊ से 286, वाराणसी से 229 मामले सामने आए हैं।
सहगल ने कहा कि गुरुवार को राज्य में 2.89 लाख से ज्यादा कोरोना नमूनों की जांच की गई और अब तक 4.61 करोड़ से अधिक परीक्षण हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में एंटी-कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान चल रहा है और अब तक लोगों को 1.58 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिनमें 1.25 करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक मिली है और 33 लाख से अधिक लोगों को दूसरी खुराक भी मिली है।(भाषा)