उत्तर प्रदेश में Corona से 89 और मरीजों की मौत, 709 नए मामले
बुधवार, 9 जून 2021 (23:15 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से कोविड-19 से 89 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 21,516 हो गई है। वहीं इस अवधि में 709 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 17,00,476 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में हुई 89 मौतों में कानपुर के 13, गोरखपुर- बरेली के सात-सात मरीज शामिल हैं। वहीं कोविड-19 मामलों में गोरखपुर के 38, गौतमबुद्ध नगर के 35, लखनऊ के 34 और मेरठ के 33 मरीज शामिल हैं।
बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1706 रोगी ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 16,66,001 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय 12,959 मरीज उपचाराधीन हैं।
महाराष्ट्र में Corona के 10989 नए मामले, 261 मरीजों की मौत : बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 10,989 नए मामले आए तथा 261 मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 16,379 मरीज ठीक भी हुए। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,63,880 और मृतक संख्या 1,01,833 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से संक्रमण के नए मामलों की संख्या 10 हजार के आसपास रह रही है। इससे पहले नौ मार्च को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9927 नए मामले सामने आए थे।
राज्य में अब तक कुल 55,97,304 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,61,864 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 95.45 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिए 2,20,912 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 3,71,28,093 नमूनों की जांच हो चुकी है।
इस दौरान राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 785 नए मामले सामने आए जबकि 27 मरीजों की मौत हो गई। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 7,12, 840 पहुंच गई जबकि मृतकों की तादाद 15,033 हो गई।(भाषा)