इस अवधि में लखनऊ में सबसे ज्यादा 307 संक्रमितों की पहचान हुई वहीं गाजियाबाद में सर्वाधिक 399 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। लखनऊ में 161 पुराने मरीजों के घर लौटने के बावजूद अभी भी 3196 मरीजों का इलाज जारी है। लखनऊ के बाद सबसे अधिक 1484 सक्रिय मामले कानपुर में पाए गए है। यहां राज्य में सर्वाधिक 152 मौते कोरोना की वजह से हुई है।
कहां कितने मामले : पिछले 24 घंटे में झांसी में कोरोना के 185 मामले सामने आए जबकि कानपुर में 182, प्रयागराज में 126, गाजियाबाद में 115, बलिया में 74, गोरखपुर में 67, मुरादाबाद में 61, शाहजहांपुर में 68 मामले सामने आए। वाराणसी जिला प्रशासन के लिए आज हालांकि राहत की बात रही जब यहां कोरोना के मात्र 49 मामले मिले।
प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 54,897 सैम्पल की जांच की गई, जो अब तक सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 16,54,651 सैम्पल की जांच की गई है।