Uttar Pradesh Coronavirus Update : 4603 नए मामले, करीब 50 हजार एक्टिव केस, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2280

Webdunia
गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (22:30 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4603 नए मामले सामने आए जबकि 50 और मौतों के साथ गुरुवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2280 हो गया।
 
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में संक्रमण के 4603 नए प्रकरण सामने आए। प्रदेश में संक्रमण के उपचाराधीन मामले 49, 709 हैं।
 
प्रसाद ने बताया कि 88,786 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को चले गए हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 2280 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,40,775 मामले हैं। 

 
इस बीच स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 14 मौतें राजधानी लखनऊ में हुईं। प्रयागराज में चार तथा कानपुर नगर, वाराणसी, आजमगढ, महाराजगंज और मिर्जापुर में 3-3 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई। अब तक सबसे अधिक 287 लोगों की मौत कानपुर नगर में हुई है। लखनऊ में 182 और मेरठ में 121 लोगों ने इस संक्रमण से अब तक जान गंवाई है। 
 
बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 621 नए मामले लखनऊ से सूचित हुए जबकि कानपुर नगर में 358 और गोरखपुर में 308 नए मामले सामने आए। 
 
प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 87,214 सैम्पल जांचे गए। अब तक कुल 35,01,127 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पूल टेस्टिंग के माध्यम से बुधवार को ही पांच-पांच सैम्पल के 2990 पूल लगाए गए, जिनमें से 435 पॉजिटिव पाए गए जबकि दस-दस पूल के 179 सैम्पल लगाए गए, जिनमें से 29 पॉजिटिव निकले। 
 
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि होम आइसोलेशन यानी घर पर एकांतवास में रहकर कुल 22,408 लोग अपना इलाज करा रहे हैं। अब तक 43,101 लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं। इनमें से 20, 398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कुछ लोग डिस्चार्ज होने की प्रक्रिया में हैं। 
 
उन्होंने कहा कि  'कहने का तात्पर्य ये है कि अगर कोई व्यक्ति संक्रमण से ग्रस्त भी होता है और लक्षण विहीन है तो वह अपने घर रहकर स्वास्थ्य लाभ कर सकता है। इसमें अधिकांश लोग चूंकि लक्षणविहीन होते हैं इसलिए तत्काल इसकी जांच करानी चाहिए।

अगर किसी तरह के लक्षण आये या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आएं या घर का व्यक्ति या परिचित अगर संक्रमित हुआ है तो आपको अपनी जांच करानी चाहिए। लक्षण नहीं आए हैं तो भी हो सकता है कि आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए तो आपको संक्रमण हो सकता है।
 
प्रसाद ने बताया कि निजी अस्पतालों में भुगतान के आधार पर 1653 लोग इलाज करा रहे हैं जबकि सेमी पेड एल-1 प्लस सुविधाओं में 186 लोगों का इलाज चल रहा है।
 
उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है और अब तक 8,76, 982 ऐसे लोगों को फोन किया जा चुका है, जिन्हें आरोग्य सेतु से अलर्ट आए।
 
प्रसाद ने बताया कि 54, 919 इलाकों में अभी तक निषिद्ध क्षेत्र के दृष्टिकोण से निगरानी का कार्य किया गया है और 1,70,65,403 घरों में 8,58,86,280 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 'नॉन कोविड केयर' पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। गत वर्ष 1 जून से 12 अगस्त तक 42,528 बडी सर्जरी हुई थीं जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 34, 139 बडी सर्जरी की गई हैं।

इसी तरह पिछले साल 1 जून से 12 अगस्त के बीच 71, 560 छोटी सर्जरी हुई थीं जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 53, 623 छोटी सर्जरी की गई हैं। जहां एक ओर हम कोविड पर ध्यान रख रहे हैं वहीं दूसरी ओर हमारा ध्यान नॉन कोविड केयर पर भी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख