नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का वैक्सीन पोर्टल (Vaccine Portal) लांच किया, जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 (Covid-19) से जुड़े सभी शोध और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के परीक्षण से संबंधित अद्यतन जानकारियां मिलेंगी।
डॉ. हर्षवर्धन ने दोनों पोर्टल लांच करने के मौके पर कहा, आईसीएमआर हमेशा से देश में स्वास्थ्य संबंधी शोध के मामले में अग्रणी रहा है और अब कोरोना के इस संकट काल में वैज्ञानिक शोध और नवाचार के माध्यम से महामारी से निपटने में अगुवा की भूमिका निभा रहा है।
एनसीआरसी का उद्देश्य देश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों के उपचार और उपचार के परिणाम तथा क्लीनिकल आंकड़ों को जमाकर उनका विश्लेषण करना है, ताकि बच्चों और युवाओं में कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का अध्ययन किया जा सके।