हैदराबाद। देशभर में सीआरपीएफ (CRPF), सीआईएसएफ (CISF), बीएसएफ (BSF) और एनएसजी (NSG) जैसे अर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित 76 हजार 768 सुरक्षाकर्मी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए हैं, जबकि 401 की मौत हुई है। यह जानकारी पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की एक रिपोर्ट से मिली है।
‘कोविड-19 संकट को लेकर भारतीय पुलिस की प्रतिक्रिया’ शीर्षक वाली रिपोर्ट (21 अगस्त तक संकलित) में कहा गया है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण सबसे अधिक 129 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, जबकि 12,760 संक्रमित हुए हैं। तेलंगाना में इस वायरस के कारण 40 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।
देशभर में 75,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से अर्धसैनिक बलों के 15,318 मामले हैं। इसमें से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 5,467 मामले सामने आए हैं और 24 मौतें हुईं हैं।