कोरोना से जंग, ड्रोन से संक्रमणमुक्त होगा पीएम मोदी का वाराणसी

Webdunia
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (07:28 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी बंद के बीच वाराणसी को संक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष ड्रोन को इस कार्य में लगाया गया है। मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय (पीएसए) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।
ALSO READ: Corona से जंग, ड्‍यूटी पहले शादी बाद में, SDM और जज बेटी की शादी टली...
पीएसए के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण मुक्त करने का यह कदम देश के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा। कार्यालय ने कहा कि इन्वेस्ट इंडिया, अग्नि मिशन और इन्वेस्ट इंडिया के बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफॉर्म के जरिए यह कार्य किया गया है।
 
बयान में बताया गया कि ड्रोन का इस्तेमाल करने से अधिकारी बड़े क्षेत्र में, भीड़-भाड़ वाले इलाके में और संवेदनशील शहरी क्षेत्रों में यह कार्य कर सकते हैं और इससे मानव संपर्क भी कम होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख