नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के कारण भारत में फंसे विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। यह वृद्धि नि:शुल्क आधार पर की गई है। विदेशी नागरिकों के सामने अपना वीजा बढ़ाने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 29 जून, 2020 को एक आदेश जारी किया था।
ये विदेशी नागरिक देश से बाहर जाने से पहले संबंधित एफआरआरओ/ एफआरओ में देश से बाहर जाने की अनुमति पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो बिना किसी ओवरस्टे पेनल्टी के ही नि:शुल्क आधार पर प्रदान की जाएगी। इन विदेशी नागरिकों को अपने वीजा के विस्तार के लिए संबंधित एफआरआरओ/ एफआरओ में कोई आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।