मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के गंभीर मरीजों के जीवनरक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे रेमडेसिविर की जगह मरीजों को पानी का इंजेक्शन लगा दिया करते थे और बचाए गए इंजेक्शन को ब्लैक कर दिया करते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि सुभारती में रेमडेसिविर की कालाबाजारी में बड़ा नेटवर्क चल रहा था, जिसके तहत अवैध तरीके से धन अर्जित करने के लिए इंजेक्शन को बाहर ब्लैक में 25 हजार का बेचा जा रहा था और मरीज को पानी का इंजेक्शन लगाया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है।(वार्ता)