लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के चलते जहां सप्ताह में शनिवार व रविवार प्रदेश सरकार की तरफ से लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन कुछ दिन पूर्व ही उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने शनिवार को बाजार खोलने के निर्देश दिए थे।
निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में पूर्व की भांति ही प्रदेश में साप्ताहिक बंदी होगी। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए है और कहा कि ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं।