आखिर क्या है Hantavirus और कैसे फैल रहा है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल और प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार यह वायरस का एक परिवार है, जो चूहे, गिलहरी जैसे कुतरने वाले जानवरों से फैलता है। यह वायरस लोगों में अनेक बीमारियों का कारण बन सकता है।
यह वायरस हवा से नहीं, बल्कि चूहे और गिलहरी जैसे जानवरों के काटने, मूत्र, चेहरे और लार के संपर्क में आने से मानव शरीर में फैलता है।
हंता वायरस (Hanta virus) के लक्षण : CDC के अनुसार अगर व्यक्ति हंता वायरस का शिकार हो जाता है तो उसे थकान, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द के साथ चक्कर आना, पेट की समस्याएं हो सकती हैं।