अच्छी खबर, हुबेई प्रांत और वुहान शहर से LockDown हटाएगा चीन

मंगलवार, 24 मार्च 2020 (17:43 IST)
बीजिंग/वुहान। चीन (China) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह घातक कोरोना वायरस (Corona virus) के केंद्र बने हुबेई प्रांत में 5 करोड़ से ज्यादा आबादी पर लागू लॉकडाउन (LockDown) को बुधवार को खत्म करेगा।
 
हुबेई की राजधानी वुहान में चल रहा लॉकडाउन 8 अप्रैल को खत्म होगा। इससे 1.1 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले शहर में लोगों पर लगी पाबंदी खत्म हो जाएगी।
 
पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले वुहान में ही वायरस का पहला मामला सामने आया था। लगातार 5 दिनों तक एक भी मामला सामने नहीं आने के बाद सोमवार को एक मामले की पुष्टि हुई।
 
हुबेई प्रांत और वुहान शहर की कुल 5.6 करोड़ की आबादी को 23 जनवरी से कड़े लॉकडाउन में रखा गया है। लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई।
 
अखबार पीपुल्स डेली के मुताबिक एक सरकारी नोटिस में कहा गया है कि हुबेई प्रांत के अन्य हिस्से में रह रहे लोग बुधवार से ‘ग्रीन हेल्थ कोड’के साथ यात्रा कर सकेंगे।
 
हुबेई स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को घोषणा की है कि वुहान के लोग 8 अप्रैल से शहर के बाहर यात्रा कर सकेंगे। हालिया दिनों में मामलों में गिरावट के बाद स्थानीय अधिकारियों ने कड़े प्रावधानों में ढील देने की घोषणा की है।
 
हालांकि हुबेई में 7 लोगों की मौत के बाद प्रांत में कुल मृतकों की संख्या 3160 हो चुकी है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक प्रांत में 4200 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसमें से 1203 की हालत गंभीर है और 336 लोगों की स्थिति अतिगंभीर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी