WHO का दल चीन जाएगा, करेगा कोरोनावायरस की उत्पत्ति की जांच

सोमवार, 11 जनवरी 2021 (15:49 IST)
बीजिंग। चीन ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी की उत्पत्ति की जांच करने के लिए डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों का समूह गुरुवार को यहां आएगा। इसके साथ ही इसे लेकर विशेषज्ञों की यात्रा को लेकर अनिश्चितता का अंत हो गया।
 
सरकारी समाचार चैनल सीजीटीएन ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञ 14 जनवरी को चीन का दौरा करेंगे। वे वुहान जाएंगे, जहां 2019 के दिसंबर में इस संक्रमण के मामले सबसे पहले सामने आए थे।
ALSO READ: Covid 19 : भारत में 6 माह बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले, रिकवरी दर 96.43 प्रतिशत
वुहान में वायरस की उत्पत्ति की व्यापक मान्यता पर सवाल उठाने वाले बीजिंग ने विशेषज्ञों के 10 सदस्यीय दल को दौरे की अनुमति देने में विलंब किया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के उप प्रमुख जेंग यिशिन ने 9 जनवरी को मीडिया से कहा था कि वुहान में टीम के आने के वक्त पर अभी विचार किया जा रहा है।
 
जेंग ने बताया कि चीन और डब्ल्यूएचओ के बीच 4 वीडियो कॉन्फ्रेंस में जांच के विशेष बंदोबस्त को लेकर सहमति बनी है। जांच करने आ रहे दल के साथ चीन के विशेषज्ञ भी वुहान जाएंगे। इससे पहले डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेडरोस अधानोम गेब्रेएसस ने विशेषज्ञों के दल को आवश्यक अनुमतियां नहीं देने पर बीजिंग की आलोचना की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी