पथनमथिट्टा (केरल)। केरल में 30 हजार से कम मामले सामने आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 20,487 नए मामले आए, 22,155 रिकवरी हुईं और 181 लोगों की कोरोना से मौत हुई। केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 2,31,792 है। कुल 22,484 लोगों की मौत हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 15.19% हैं।
उन्होंने कहा कि अध्ययन से बच्चों सहित विभिन्न आयु समूह के लेागों के बीच कोविड-19 के प्रसार को समझने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग यह अध्ययन कर रहा है। उन्होंने कहा कि अध्ययन की रिपोर्ट मुख्यमंत्री, सामान्य शिक्षा विभाग और अन्य संबद्ध अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जो उसके बाद स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में फैसला करेंगे। निपाह वायरस के बारे में चिंताओं पर उन्होंने कहा कि अब तक जांच किए गए सभी नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि मंत्री ने कहा कि प्रभावित इलाकों में जारी सख्त निगरानी और पाबंदियां कुछ और समय तक रहेंगी।(इनपुट एजेंसी)