250 रुपए में खुद कर सकेंगे कोरोना की जांच, 15 मिनट में आ जाएगी रिपोर्ट

गुरुवार, 20 मई 2021 (21:42 IST)
नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने होम टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है। इससे अब अब कोरोना की जांच के लिए आपको न तो अस्पताल में जाने की जरूरत होगी और न ही सैंपल लेने के लिए किसी को घर बुलाने की जरूरत है। आप खुद ही आसानी से कोरोना की जांच कर सकेंगे।

ALSO READ: बड़ा एलान: मध्यप्रदेश में कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को सरकार देगी एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि : शिवराज
 
घर में कोविड जांच के लिए पहले टेस्टिंग किट कोविसेल्फ (CoviSelf) अगले सप्ताह के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी। इस किट की कीमत 250 रुपए होगी जिसमें टैक्स शामिल है।

किट के साथ एक मैन्युल होगा जिसमें यह जानकारी होगी कि बिना किसी स्वास्थ्यकर्मी की मदद लिए आप कैसे खुद ही कोरोना की जांच कर सकते हैं। चूंकि यह रेपिड एंटीजन टेस्ट है, इसमें केवल नेजल स्वैब की जरूरत होगी।
 
टेस्ट में केवल 2 मिनट का समय लगेगा और 15 मिनट के भीतर आपको परिणाम पता चल जाएगा। पॉजिटिव रिपोर्ट उससे भी काफी पहले आ जाएगी। यदि रिपोर्ट 20 मिनट के बाद आती है तो यह अवैध माना जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी