अबु धाबी में होंगे PSL के शेष मैच, UAE सरकार ने दी PCB को मंजूरी

गुरुवार, 20 मई 2021 (18:08 IST)
अबू धाबी: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार से अबु धाबी में उसकी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे संस्करण के बचे हुए मुकाबले कराने की मंजूरी मिल गई है। पीसीबी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वह अब शाम को फ्रेंचाइजियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेगा और उन्हें स्थिति से अवगत कराएगा। इस दौरान सभी विवरणों को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसे बाद में साझा किया जाएगा।
 
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने एक बयान में कहा, “ हम बेहद खुश हैं, क्योंकि अबु धाबी में पीएसएल छह के शेष मैचों के आयोजन को लेकर सभी बाधाओं को दूर कर लिया गया है और अब सारी प्रक्रिया सही चल रही है। हम यूएई सरकार, राष्ट्रीय आपातकालीन संकट एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और अबु धाबी खेल परिषद के आभारी हैं कि उन्होंने सभी अंतिम बाधाओं को दूर करने में उनका सहयोग किया, जिसने हमें अपने बड़े टी-20 टूर्नामेंट को पूरा करने की स्थिति में मजबूती से खड़ा कर दिया है। पीसीबी टीम के मालिकों के परामर्श के साथ अब सभी आयोजन-संबंधी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए तेजी से काम करेगा, जिसका विवरण नियत समय में साझा किया जाएगा। ”
 
उल्लेखनीय है कि पीसीबी को इससे पहले यूएई सरकार की एक अप्रत्याशित आपत्ति का सामना करना पड़ा था। दरअसल यूएई सरकार की शर्त थी कि यहां आने वाले हर व्यक्ति का टीकाकरण होना चाहिए। इस पर पीसीबी ने तर्क दिया था कि भारत सहित विभिन्न देशों से यात्रा करने वाले विदेशी तकनीशियनों और टेलीविजन चालक दल के सदस्यों पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। इसके बाद पीसीबी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ बैठक की थी।
समझा जाता है कि बोर्ड को मामलों को सुलझाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था। पीसीबी के अधिकारियों ने सभी छह पीएसएल फ्रेंचाइजियों को भी इस बारे में अवगत कराया था। बाद में शामिल सभी पक्ष 24 घंटे तक इंतजार करने के लिए सहमत हुए।
 
अभी तक 34 मैचों के टूर्नामेंट के 14 मैच ही हो सके हैं। गौरतलब है कि मार्च के महीने में पाकिस्तान सुपर लीग में कोरोना संक्रमण के 7 मामले सामने आने के बाद यह टी20 लीग तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दी गई थी और क्रिकेट बोर्ड को इसकी जांच की घोषणा करने के लिये बाध्य होना पड़ा।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी