यूपी सरकार ने सर्दी और जुकाम जैसी समस्या वाले मरीजों की कोविड टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं। जिन लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है, रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेट रखा जाएगा। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के सैंपलों को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि देश में फिलहाल कोविड-19 के 3400 से ज्यादा एक्टिव मरीज है। कोविड-19 उपस्वरूप जेएन.1 के 22 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 21 मामले गोवा जबकि एक केरल से सामने आया। जो लोग इसकी चपेट में आए, उनके ऊपरी श्वसन तंत्र में हल्का संक्रमण हुआ और हल्की सूखी खांसी, गला खराब होना जैसे लक्षण दिखे तथा बुखार नहीं आया।