कोरोना के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार, गाइडलाइंस जारी, टेस्टिंग पर जोर

शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (10:46 IST)
Corona Guidelines Uttar Pradesh : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सर्तक हो गई है। राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन जारी करते हुए कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों के लिए भी प्रोटोकॉल जारी किया है। 
 
यूपी सरकार ने सर्दी और जुकाम जैसी समस्या वाले मरीजों की कोविड टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं। जिन लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है, रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेट रखा जाएगा। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के सैंपलों को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।
 
वहीं क्रिसमस और नववर्ष के दौरान भीड़- भाड़ वाले इलाकों के लिए प्रोटोकॉल जारी किया गया है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मास्क लगाने पर भी जोर दिया गया है।
 
राज्य में करीब 7 महीने बाद कोरोना वायरस की एंट्री हुई है। गाजियाबाद में 3 और नोएडा में 1 कोरोना संक्रमित मिला है।
 
उल्लेखनीय है कि देश में फिलहाल कोविड-19 के 3400 से ज्यादा एक्टिव मरीज है। कोविड-19 उपस्वरूप जेएन.1 के 22 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 21 मामले गोवा जबकि एक केरल से सामने आया। जो लोग इसकी चपेट में आए, उनके ऊपरी श्वसन तंत्र में हल्का संक्रमण हुआ और हल्की सूखी खांसी, गला खराब होना जैसे लक्षण दिखे तथा बुखार नहीं आया।
Edited by : Nrapendar Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी