खास दिशा-निर्देश : टेस्ट किट में दिए गए यूजर मैन्यूअल के मुताबिक ही घर पर टेस्टिंग की जानी चाहिए। यह रैपिड एंटीजन टेस्ट की होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमैटिक यानी लक्षण वाले व्यक्तियों और लैब से कन्फ़र्म्ड पॉजिटिव रोगियों के कॉन्टेक्ट्स ही कर सकते हैं। सभी यूजर्स को टेस्ट पूरा होने के बाद टेस्ट स्ट्रिप की फोटो उसी मोबाइल से लेनी होगी जिस पर की ऐप डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन किया गया है। ऐप में मौजूद डेटा को एक सिक्योर सर्वर पर कैप्चर किया जाएगा, जो कि आइसीएमआर कोविड-19 के टेस्टिंग पोर्टल से कनेक्टेड होगा। इस एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर संक्रमित मान लिया जाएगा और दोबारा टेस्ट की जरूरत नहीं होगी।