क्या अब नहीं कोसा जाएगा न्यूलैंड्स की 'Pitch' को?

गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (13:33 IST)
कृति शर्मा 
IND vs SA Test 23 Wickets Newlands Pitch : भारतीय टीम का 2024 साल का पहला मैच सालों साल याद किया जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट Newlands, Cape Town में खेला गया जहाँ एक ही दिन में 23 विकेट गिरे। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम को भारत ने Mohammed Siraj ने 9 over में 6 विकेट देकर 55 रन के टोटल पर ऑल आउट किया।
ALSO READ: साउथ अफ्रीका में चला मियाँ मैजिक, बल्लेबाजों की हालत हुई ख़राब
यह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम का Lowest Total था। जहाँ भारतीय फैन्स यह सब देखकर खुश हो रहे थे कि चलो, भारतीय टीम ने साल की शुरुआत तो बड़े ही खतरनाक तरीके से की है, साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने उनकी खुशियों में पानी फेर दिया और भारतीय टीम को 153 पर All Out कर दिया।

153-4 के स्कोर से सीधे 153-10 के स्कोर पर टीम इंडिया के आते आते धड़ाधड़ विकेट गिरे और क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि टेस्ट में किसी टीम के आखरी 6 विकेट 0 पर आए। South Africa के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1:32 बजे टॉस जीता था और शाम 7:39 बजे दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतर आए। इसी दौरान केपटाउन में 20 विकेट गिर चुके थे।

साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स होते होते 17 Over में  62-3 रन बनाए और इसी तरह एक दिन में 23 विकेट गिरे। बल्लेबाजों की आलोचनाएं होती रही लेकिन यहाँ कसूरवार न्यूलैंड्स की पिच भी थी। न्यूलैंड्स की पिच पर इतना तेज उछाल था जो निश्चित रूप से आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की निशाने पर आएगा। यह सब देख सभी के मैं में 2 बड़े सवाल थे  :
 
पहला : टेस्ट क्रिकेट कहाँ जा रहा है ?
दूसरा : क्या यह पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए सही थी? क्या यह पिच गेंद और बल्ले को समान रूप से फेवर कर रही थी? 
 
  इस पिच पर इतना बाउंस था कि बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल हो रहा था। दिन के अंत में उछाल इतना ज्यादा बदल रहा था कि बल्लेबाजों को कंधे से लेकर पेट तक गेंद लगी। अगर यह मैच इंडिया में होता और अगर कुछ ऐसा ही घरेलु मैदान में होता तो आलोचकों का शिकार बन गया होता, जैसे अहमदाबाद की टर्निंग पिच। हालांकि दिन के अंत तक पिच को लेकर भारतीय प्रशंसकों और एक्सपर्ट्स द्वारा कई ट्वीट किए गए। 

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने भी कहा कि उन्होंने न्यूलैंड्स की पिच को पहले ही दिन से इतनी ज्यादा तेज कभी नहीं देखा। उन्होंने यह भी कहा कि पिच पर अनियमित बाउंस हैरान कर देने वाला रहा। 
 
साउथ अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मैंने इस मैदान पर बहुत क्रिकेट खेला है. मैंने यहां बतौर कोच भी अच्छा वक्त दिया है. मैंने इस पिच को पहले ही दिन से इतनी तेज कभी नहीं देखा. आमतौर पर यह मैच के दूसरे दिन से थोड़ी स्पीड पकड़ती है. यहां बल्लेबाजी में बेहतर करने के लिए आपको एक जैसे बाउंस की जरूरत होती है लेकिन मुझे लगता है कि पिच पर इस बार अनियमित बाउंस है.'
 
यह सब देख ऊपर पूछे गए सवालों का एक जवाब नहीं हो सकता। 23 विकेट गिरने के कसूरवार बल्लेबाजी और पिच दोनों है लेकिन पिच का रोल इस कसूर में ज़्यादा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी