रोहित शर्मा बोले, ट्रेंट बोल्ट बन सकते हैं खतरा...

शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (20:27 IST)
मुंबई। भारतीय सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं।
                      
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज सीरीज का पहला मैच यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेला जाना है। रोहित ने कहा, आखिरी बार भारत के पास बाएं हाथ का तेज गेंदबाज काफी समय पहले था। मुझे लगता है कि वनडे प्रारूप में भारत के लिए जहीर खान बाएं हाथ के आखिरी स्तरीय तेज गेंदबाज थे। हमारे जैसे बल्लेबाजों के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा और ट्रेंट बोल्ट उनमें से एक प्रमुख गेंदबाज हैं। उनके खिलाफ खेलना सभी बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
                     
न्यूजीलैंड की टीम जब पिछली बार भारत दौरे पर आई थी तो बोल्ट ने काफी घातक गेंदबाजी की थी। बोल्ट ने दिल्ली, रांची और विशाखापत्तनम में दो-दो विकेट चटकाए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने उस सीरीज के दौरान रोहित को चार मैचों में दो बार आउट किया था। बोल्ट ने इस बार भारत दौरे के पहले अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 38 रन पर पांच विकेट लेकर रोहित सहित कई भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटे बजा दी है।
                     
उपकप्तान ने कहा, हम उन्हें पिछली बार खेल चुके हैं और हमें पता है कि वे क्या करेंगे। हमें पता है कि एक गेंदबाजी इकाई के रूप में उनके पास कितनी क्षमता है। यह सिर्फ बाएं हाथ के गेंदबाजी को लेकर नहीं है बल्कि हमें उनकी पूरी गेंदबाजी इकाई के खिलाफ सतर्क रहना होगा।
                     
रोहित की बोल्ट को लेकर यह चेतावनी इस कारण भी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ़ ने गुवाहाटी में दूसरे टी-20 मैच में शुरुआती स्विंग और एंगल का इस्तेमाल करते हुए 21 रन पर चार विकेट चटकाए थे और भारत के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी