इंग्लैंड के 3 गेंदबाजों ने तोड़ा इयान बॉथम का रिकॉर्ड, सबसे आगे जोफ्रा आर्चर

रविवार, 14 जुलाई 2019 (21:11 IST)
लंदन। इंग्लैंड 3 तीन गेंदबाजों ने अपने देश के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम का एक विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
 
बॉथम ने 1992 के विश्वकप में 16 विकेट हासिल किए थे जबकि 2019 के विश्वकप में क्रिस वोक्स ने 19, मार्क वुड ने 19 और जोफ्रा आर्चर ने 20 विकेट लेकर बॉथम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
 
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 27 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं और उनका 'गोल्डन बॉल' का पुरस्कार मिलना तय है। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर 20-20 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं। 
 
लॉर्ड्‍स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से प्लंकेट और वोक्स ने 3-3 विकेट आपस में बांटे जबकि जोफ्रा ऑर्चर 1 विकेट लेने में कामयाब हुए।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी