बर्मिंघम। ओपनर जॉनी बेयरस्टो (111) के तूफानी शतक और बेन स्टोक्स (79) तथा जेसन रॉय (66) के आतिशी अर्धशतकों से इंग्लैंड ने आईसीसी विश्वकप मुकाबले में भारत के खिलाफ रविवार को 50 ओवर में 7 विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर बना लिया। इन 3 बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मोहम्मद शमी अगर आज मैच में 5 विकेट हासिल नहीं करते तो मेजबान टीम का स्कोर 350 से पार होता।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया। उसके ओपनरों रॉय और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए ही 22.1 ओवर में 160 रन की जबरदस्त साझेदारी कर इस फैसले को सही साबित कर दिया। बेयरस्टो ने 109 गेंदों पर 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 111 रन की शानदार पारी खेली। रॉय ने 57 गेंदों पर 66 रन में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। स्टोक्स ने 54 गेंदों पर 79 रन में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 69 रन पर 5 विकेट लिए। शमी के करियर में यह पहला मौका है, जब उन्होंने एक मैच में पांच विकेट हासिल किए हैं। शमी इससे पहले के 2 मैचों में 4-4 विकेट ले चुके थे और इस विश्वकप में 3 मैचों में ही उनके विकेटों की संख्या 13 पहुंच चुकी है।
जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुए 44 रन पर 1विकेट लिया। भारत के दोनों स्पिनर आज महंगे साबित हुए। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 10 ओवर में 88 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले पाए जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 72 रन पर 1 विकेट लिया। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 10 ओवर में 60 रन दिए।