न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में स्टार्क ने 26 रन देकर 5 विकेट झटके थे जिसकी बदौलत गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को अहम मुकाबले में पराजित किया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान बना चुका है जबकि न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 243 रनों का लड़ने लायक स्कोर बनाने में कामयाब रहा था। इसके बाद स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचने का इंतजार लंबा कर दिया।
मैच के बाद स्टार्क ने कहा कि टीम में परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहने के बावजूद स्थिरता थी। हम मैच के मध्य में विकेट निकालने में कामयाब रहते हैं लेकिन भारत के खिलाफ मुकाबले में ऐसा कर पाने में नाकाम रहे थे। हमने इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं की लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रहे। (वार्ता)