World Cup में अफगानिस्तान की लगातार 7वीं हार, बांग्लादेश की 62 रनों की जीत में शाकिब ने झटके 5 विकेट

सोमवार, 24 जून 2019 (23:26 IST)
साउथैम्पटन। मुशफिकुर रहीम (83) की बेहतरीन पारी और दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (51 रन और 29 रन पर 5 विकेट) के जबरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत छुपे रुस्तम बांग्लादेश ने सोमवार को अफगानिस्तान को आईसीसी विश्व कप मुकाबले में 62 रनों से पीटकर सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
 
बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 262 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद अफगानिस्तान की चुनौती को 47 ओवरों में 200 रन पर थाम लिया। अफगानिस्तान की टीम अपने उस प्रदर्शन की परछाई से कोसों दूर थी, जो उसने पिछले मैच में भारत के खिलाफ दिखाया था। अफगानिस्तान को इस तरह टूर्नामेंट में लगातार 7वीं हार का सामना करना पड़ा।
 
बांग्लादेश की 7 मैचों में यह 3री जीत है और वह अंक तालिका में 7 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गया है लेकिन सेमीफाइनल के लिए अभी उसे अपने शेष 2 मैच जीतने होंगे और अन्य परिणामों पर भी नजर रखनी होगी। शाकिब को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने अर्द्धशतक बनाने के अलावा 5 विकेट भी हासिल किए। शाकिब ने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया।
विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर ने 87 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 83 रन बनाए। मुशफिकुर ने शाकिब के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। शाकिब ने 69 गेंदों में 51 रनों की पारी में 1 चौका लगाया। मुशफिकुर का विकेट 48.3 ओवरों में टीम के 251 रनों के स्कोर पर गिरा।
 
इससे पहले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी हुई। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद तमीम ने शाकिब के साथ मिलकर बांग्लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। तमीम ने 53 गेंदों में 4 चौके लगाकर 36 रन बनाए।
बांग्लादेश की पारी में लिटन ने 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 और मोसाद्दक हुसैन ने 4 चौकों की सहायता से 35 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने 27 रनों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए। सौम्य सरकार 3 रन बनाकर आउट हुए तथा मोहम्मद सैफुद्दीन 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 10 ओवरों में 39 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि गुलबदीन नायब ने 10 ओवरों में 56 देकर 2 विकेट हासिल किए। दौलत जादरान और मोहम्मद नबी को 1-1 विकेट मिला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी