उन्होंने कहा कि शमी को खेलने का बेताबी से इंतजार है। भारत को 22 जून को अफगानिस्तान से, 27 जून को वेस्टइंडीज और 30 जून को इंग्लैंड से खेलना है। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी अंगूठे की चोट के कारण बाहर हैं।
उन्होंने कहा कि कुलदीप का प्रदर्शन शानदार था। बाबर और फखर उसे संभलकर खेलना चाह रहे थे, लेकिन मैं चाहता था कि वे लंबा स्पैल डालें। बाबर को उसने जिस गेंद पर आउट किया, वह शानदार थी।
यह पूछने पर कि क्या भारत-पाकिस्तान मैच अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका, कोहली ने कहा कि पाकिस्तान ने हमें चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में हराया था लेकिन अगर आप बहुत जज्बाती होकर इस मैच को देखेंगे तो हालात काबू से निकल सकते हैं। हमने वैसे सोचा ही नहीं और पेशेवर की तरह खेले।