वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। मैच में ओल्ड ट्रेफर्ड पर रविवार को भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 89 रनों से हराकर 'सुपर संडे' मनाया। बारिश से बाधित हुए मैच में भारत हर क्षेत्र में पाकिस्तान पर हावी रहा। इसी बीच ट्विटर पर एक वीडियो वायरल किया गया, जिसे लेकर कहा गया कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की नकल कर उनका मजाक उड़ाया।