वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने भारत से मिली हार के बताए ये कारण...

Webdunia
शुक्रवार, 28 जून 2019 (09:45 IST)
मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने विश्व कप में भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद गुरुवार को यहां कहा कि उनके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 268 रन बनाए और फिर वेस्टइंडीज को 34.2 ओवर में 143 रन पर आउट कर दिया। होल्डर ने कहा, गेंदबाजों ने इस पिच पर बहुत अच्छी भूमिका निभाई लेकिन हमारी बल्लेबाजी बहुत खराब रही। क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार की जरूरत है और बल्लेबाजी में भी।

उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में टीम ने कई मौके गंवाए, जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। होल्डर ने कहा, हमने महत्वपूर्ण मोड़ पर धोनी को स्टंप आउट करने का मौका गंवाया। हमने इस टूर्नामेंट में कई बार खुद अपने हाथ से मौके जाने दि‍ए। हम मौकों का फायदा नहीं उठा पाए और उसका खामियाजा भुगता। हमारे बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव रहा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख