ICC World Cup 2019 : डेविड वॉर्नर सबसे कम मैचों में 15 वनडे शतक पूरा कर शिखर की बराबरी पर पहुंचे

Webdunia
बुधवार, 12 जून 2019 (21:45 IST)
टांटन। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर सबसे कम मैचों में 15 वनडे शतक पूरा करने में भारतीय ओपनर शिखर धवन की बराबरी पर पहुंच गए हैं और ऑल टाइम रिकॉर्ड में वे संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।
 
वॉर्नर ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबले में शतक पूरा कर यह उपलब्धि हासिल की थी। वॉर्नर का यह 15वां वनडे शतक था। वे 110 मैचों में 15 वनडे शतकों पर पहुंचे हैं।
 
32 वर्षीय वॉर्नर ने 15 वनडे शतकों के लिए 108 पारियां खेलीं। भारतीय ओपनर शिखर धवन ने भी 15 वनडे शतकों के लिए 108 पारियां खेली थीं। सबसे कम पारियों में 15 वनडे शतक पूरा करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने 86 पारियों में 15 वनडे शतक पूरे किए थे।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 15 वनडे शतकों के लिए 106 पारियां खेली हैं। वॉर्नर और शिखर ने इसके लिए 108 पारियां, इंग्लैंड के जो रूट ने 126 पारियां और पाकिस्तान के सईद अनवर ने 143 पारियां खेली हैं।
 
वॉर्नर विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। इससे पहले एंड्रयू सायमंड्स ने 2003 के विश्व कप में जोहानसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 143 रन बनाए। वॉर्नर का पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 3 मैचों में यह तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 130 और 179 रन बनाए थे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख