डेविड वॉर्नर का कमाल, वर्ल्ड कप 2019 में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

Webdunia
मंगलवार, 25 जून 2019 (23:27 IST)
लंदन। दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस जबरदस्त पारी की मदद से वह विश्व कप 2019 में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। 
 
डेविड वार्नर मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच ने आरोन फिंच के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 
 
इन दोनों की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 7 विकेट पर 285 रनों का स्कोर खड़ा किया। 64 रनों से यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया इस विश्‍व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैचों में 83.33 की औसत से कुल 500 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख