धोनी का बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नहीं पहनेंगे बलिदान ग्लव्स

Webdunia
शनिवार, 8 जून 2019 (11:14 IST)
लंदन। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में बलिदान ग्लव्स नहीं पहनेंगे। धोनी ने यह फैसला आईसीसी के बलिदान ग्लव्स पर दिए गए निर्देश के बाद लिया है। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बीसीसीआई को साफ कर दिया है कि अगर उनके ये ग्लव्स पहनने से नियमों का उल्लंघन होता है तो वे वर्ल्ड कप में अब बलिदान ग्लव्स नहीं पहनेंगे। धोनी ने कहा कि अगर उनके बलिदान ग्लव्स पहनने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रूल बुक के किसी प्रावधान का उल्लंघन होता है तो वे खुशी-खुशी इन ग्लव्स को उतार देंगे।
 
उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने कड़ा रवैया अपनाते हुए महेंद्र सिंह धोनी को विश्व कप के दौरान 'कृपाण' चिन्ह वाले विकेटकीपिंग दस्ताने पहनने की अनुमति देने से इंकार कर दिया जबकि बीसीसीआई ने दावा किया था कि यह सेना का प्रतीक चिन्ह नहीं है। बीसीसीआई ने इस स्टार खिलाड़ी द्वारा इस चिन्ह को लगाए रखने की अनुमति मांगी थी लेकिन विश्व संचालन संस्था ने नियमों का हवाला देते हुए इससे इंकार कर दिया।
 
आईसीसी ने बयान में कहा कि आईसीसी ने बीसीसीआई को जवाब दिया है कि एमएस धोनी द्वारा पिछले मैच में विकेटकीपिंग दस्तानों पर लगाए गए 'लोगो' को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 में पहनने की अनुमति नहीं जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मैच के दौरान धोनी के दस्तानों पर 'कृपाण' वाला चिन्ह बना हुआ था, जो कि सेना के प्रतीक चिन्ह जैसा लग रहा था। हालांकि विश्व संस्था के नियमों के अनुसार विकेटकीपर के दस्ताने पर केवल एक ही प्रायोजक का 'लोगो' लगाने की अनुमति दी जाती है। धोनी के मामले में वे पहले ही अपने दस्तानों पर 'एसजी' का लोगो पहनते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख