बर्मिंघम। क्रिकेट का जनक इंग्लैंड 27 सालों के बाद आईसीसी विश्वकप क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गया है, जहां 14 जुलाई को उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। जेसन रॉय (85), जो रूट (नाबाद 49), इयोन मोर्गन (नाबाद 45) की शानदार बल्लेबाजी के बूते पर इंग्लैंड ने गुरुवार को विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में 5 बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंद दिया। जीत के लिए मिला 224 लक्ष्य उसने 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर अर्जित कर डाला। मैच के हाईलाइट्स...
32.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 226/2
इयोन मोर्गन 45 और जो रूट 49 रन बनाकर नाबाद रहे
32 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 222/2
इयोन मोर्गन 41 और जो रूट 49 रन बनाकर नाबाद
31 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 216/2
इयोन मोर्गन 40 और जो रूट 44 रन बनाकर नाबाद
30 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 210/2
इयोन मोर्गन 40 और जो रूट 39 रन बनाकर नाबाद
29 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 197/2
इयोन मोर्गन 33 और जो रूट 33 रन बनाकर नाबाद
28 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 197/2
इयोन मोर्गन 33 और जो रूट 33 रन बनाकर नाबाद
27 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 186/2
इयोन मोर्गन 23 और जो रूट 32 रन बनाकर नाबाद
26 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 178/2
इयोन मोर्गन 16 और जो रूट 31 रन बनाकर नाबाद
25 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 171/2
इयोन मोर्गन 10 और जो रूट 30 रन बनाकर नाबाद
24 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 166/2
इयोन मोर्गन 10 और जो रूट 25 रन बनाकर नाबाद
22 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 153/2
इयोन मोर्गन 1 और जो रूट 22 रन बनाकर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी बड़ी सफलता हाथ लीग, पैट कमिंस ने जेसन रॉय को आउट किया
पैट कमिंस ने जेसन रॉय (85) को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट किया
19.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 147/2
ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता हाथ लीग, मिशेल स्टार्क ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया
मिशेल स्टार्क ने जॉनी बेयरस्टो (34) को LBW आउट किया
17.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 124/1
17 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 124/0
जेसन रॉय 79 और जॉनी बेयरस्टो 34 रन बनाकर नाबाद
16 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 116/0
जेसन रॉय 73 और जॉनी बेयरस्टो 33 रन बनाकर नाबाद
15 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 95/0
जेसन रॉय 54 और जॉनी बेयरस्टो 32 रन बनाकर नाबाद
14 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 80/0
जेसन रॉय 45 और जॉनी बेयरस्टो 27 रन बनाकर नाबाद
12 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 71/0
जेसन रॉय 40 और जॉनी बेयरस्टो 23 रन बनाकर नाबाद
10 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 50/0
जेसन रॉय 27 और जॉनी बेयरस्टो 20 रन बनाकर नाबाद
8 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 40/0
जेसन रॉय 19 और जॉनी बेयरस्टो 18 रन बनाकर नाबाद
6 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 31/0
जेसन रॉय 19 और जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर नाबाद
3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 6/0
जेसन रॉय 1 और जॉनी बेयरस्टो 4 रन बनाकर नाबाद
इंग्लैंड टीम से जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की
ऑस्ट्रेलियाई पारी 223 रनों पर समाप्त, इंग्लैंड को फाइनल में जाने के लिए 224 रनों का लक्ष्य मिला
ऑस्ट्रेलिया का दसवां विकेट गिरा, जेसन बेहरनडॉर्फ आउट हुए
मार्क वुड ने जेसन बेहरनडॉर्फ (1) को बोल्ड किया
49 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 223/10
ऑस्ट्रेलिया का नौवा विकेट गिरा, मिशेल स्टार्क आउट
क्रिस वोक्स ने मिशेल स्टार्क (29) को जोश बटलर के हाथों कैच आउट करवाया
47.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 217/9
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ आउट
क्रिस वोक्स ने स्टीव स्मिथ (85) को जोश बटलर के हाथों रन आउट करवाया
47.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 217/8
46 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 210/7
स्टीव स्मिथ 83 और मिशेल स्टार्क 24 रन पर नाबाद
45 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 206/7
स्टीव स्मिथ 82 और मिशेल स्टार्क 22 रन पर नाबाद
44 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 192/7
स्टीव स्मिथ 77 और मिशेल स्टार्क 14 रन पर नाबाद
42 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 181/7
स्टीव स्मिथ 74 और मिशेल स्टार्क 7 रन पर नाबाद
40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 175/7
स्टीव स्मिथ 73 और मिशेल स्टार्क 4 पर नाबाद
39 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 171/7
स्टीव स्मिथ 70 और मिशेल स्टार्क 3 पर नाबाद
आदिल राशीद ने पैट कमिंस का विेकट लेकर, इंग्लैंड को सातवीं सफलता दिलाई
आदिल राशीद ने पैट कमिंस (6) को जो रूट के हाथों कैच आउट करवाया
37.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166/7
37 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 165/6
स्टीव स्मिथ 67 और पैट कमिंस 6 पर नाबाद
35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 157/6
स्टीव स्मिथ 65 और पैट कमिंस 0 पर नाबाद
जोफ्रा आर्चर ने ग्लैन मैक्सवेल को आउट कर छठीं सफलता दिलाई
जोफ्रा आर्चर ने ग्लैन मैक्सवेल (22) को इयोन मार्गन के हाथों कैच आउट करवाया
34.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 157/6
34 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 152/5
स्टीव स्मिथ 63 और ग्लैन मैक्सवेल 21 रन बनाकर नाबाद
32 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 142/5
स्टीव स्मिथ 61 और ग्लैन मैक्सवेल 13 रन बनाकर नाबाद
30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 130/5
स्टीव स्मिथ 59 और ग्लैन मैक्सवेल 3 रन बनाकर नाबाद
आदिल राशीद ने इंग्लैंड को दिलाई पांचवीं सफलता, मार्कस स्टोइनिस आउट हुए
आदिल राशीद ने मार्कस स्टोइनिस (0) को LBW आउट किया
28 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118/5
आदिल राशीद ने इंग्लैंड को दिलाई बड़ी सफलता, सेट बल्लेबाज एलेक्स कैरी आउट हुए
आदिल राशीद ने एलेक्स कैरी (46) को विन्स के हाथों कैच आउट करवाया
27.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117/4
25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 103/3
स्टीव स्मिथ 44 और एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर नाबाद
24 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98/3
स्टीव स्मिथ 42 और एलेक्स कैरी 37 रन बनाकर नाबाद
22 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 87/3
स्टीव स्मिथ 37 और एलेक्स कैरी 31 रन बनाकर नाबाद
20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78/3
स्टीव स्मिथ 34 और एलेक्स कैरी 25 रन बनाकर नाबाद
17 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62/3
स्टीव स्मिथ 27 और एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर नाबाद
16 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 55/3
स्टीव स्मिथ 21 और एलेक्स कैरी 15 रन बनाकर नाबाद
15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47/3
स्टीव स्मिथ 16 और एलेक्स कैरी 12 रन बनाकर नाबाद
14 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45/3
स्टीव स्मिथ 13 और एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर नाबाद
13 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36/3
स्टीव स्मिथ 7 और एलेक्स कैरी 10 रन बनाकर नाबाद
12 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/3
स्टीव स्मिथ 6 और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर नाबाद
11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/3
स्टीव स्मिथ 5 और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर नाबाद
10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27/3
स्टीव स्मिथ 4 और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर नाबाद
8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19/3
स्टीव स्मिथ 2 और एलेक्स कैरी 4 रन बनाकर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा बड़ा झटका लगा, पीटर हैंड्सकोंब भी आउट हुए
क्रिस वाक्स ने पीटर हैंड्सकोंब (4) को बोल्ड किया
6.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14/3
5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13/2
स्टीव स्मिथ 1 और पीटर हैंड्सकोंब 3 रन बनाकर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका लगा, डेविड वॉर्नर आउट हुए
वाक्स ने वॉर्नर (9) को बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवाया
2.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10/2
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा, आरोन फिंच आउट हुए
आर्चर ने फिंच को पहली ही गेंद पर LBW आउट किया
1.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4/1
इंग्लैंड आज के इस मैच में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जाने का प्रयास करेगी। दोनों ही टीमें अच्छे फॉर्म में चल रही हैं, इसलिए दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक होगा। इंग्लैंड इससे पहले 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन वह एक भी बार विश्व कप का खिताभ अपने नाम नहीं कर सकी है।
ऑस्ट्रेलिया 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। इनमें से 1975 और 1996 में उपविजेता और बाकी 5 बार विश्व कप का खिताब हासिल कर चुकी है। इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
टीमें इस प्रकार है - इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।