यह आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लघंन है जिसमें न्यूनतम सजा अधिकारी की फटकार होती है जबकि अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस से 50 प्रतिशत कटौती, 1 या 2 डिमैरिट अंक होते हैं। कोहली ने अपराध स्वीकार कर इस जुर्माने को स्वीकार लिया है, जो मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा लगाया गया था इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
इसके अलावा कोहली के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1 डिमैरिट अंक जुड़ गया है, जो सितंबर 2016 में संशोधित संहिता के आने के बाद उनका दूसरा अपराध है। कोहली के अब 2 डिमैरिट अंक हैं। उन्हें 15 जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रिटोरिया टेस्ट के दौरान 1 डिमैरिट अंक मिला था।