सोने से बनाई गई सूक्ष्म World Cup की ट्रॉफी, वजन मात्र 0.010 मिलीग्राम

सोमवार, 24 जून 2019 (20:15 IST)
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में सूक्ष्म वस्तुओं के निर्माण के लिए मशहूर अंतरराष्ट्रीय शिल्पकार इकबाल सक्का ने इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप 2019 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए विश्व की सबसे छोटी स्वर्ण निर्मित ट्रॉफी बनाई है।
 
सक्का ने बताया कि सूक्ष्मदर्शी लैंस की मदद से देखा जाने वाला सूई के छेद पर सजा स्वर्ण निर्मित इस विश्व कप का वजन मात्र 0.010 मिलीग्राम है। इसकी ऊंचाई मात्र 1 मिलीमीटर है। विश्व कप के साथ सक्का ने बल्ला और बॉल भी बनाए हैं।
 
हैंडल पर छोटी-सी ग्रिप लगे बल्ले की ऊंचाई 1 मिलीमीटर एवं चौड़ाई 0.2 मिलीमीटर तथा बॉल की गोलाई 0.5 मिलीमीटर है। स्वर्ण निर्मित विश्व कप को लैंस से देखने पर हूबहू वर्ल्ड कप 2019 जैसा दिखाई देता है। बॉल, क्रिकेट स्टैंड को आसानी से देखा जा सकता है।
 
शिल्पकार सक्का ने भारत सरकार से मांग की है कि विश्व कप 2019 में जो टीम विजयी रहे, उसको उनके द्वारा निर्मित किया गया यह सूक्ष्म स्वर्णयुक्त विश्व कप, बल्ले एवं बॉल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत सरकार द्वारा भेंट किया जाए। इसके लिए सक्का ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बीसीसीआई को पत्र भेजकर आग्रह किया है।
 
विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की मेजबानी में चल रहे विश्व कप में खेल रही है और उसने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं जबकि 1 मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा था। वह अभी अंक तालिका में 9 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत का अगला मुकाबला 27 जून को मैनचेस्टर में विंडीज से होगा। तस्वीर : उदयपुर टाइम्स. कॉम से साभार

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी