पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को लॉर्ड्स में पाकिस्तान की 49 रनों की हार के साथ सुनिश्चित हो गया कि दक्षिण अफ्रीका 10 टीमों के राउंड रॉबिन चरण से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। टीम को हालांकि अब भी 2 मैच और खेलने हैं। पाकिस्तान के 7 विकेट पर 308 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 259 रन ही बना सकी।
अपने समय के दिग्गज ऑलराउंडर कैलिस ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से सबक लेना चाहिए, जो 2015 विश्व कप के पहले दौर से बाहर हो गया था लेकिन इयोन मोर्गन की टीम इसके बाद एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची और इस साल खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है।