जानिए कैसे नेट रन रेट निकाला जाता है : किसी भी टीम का नेट रन निकालना बेहद आसान है। टूर्नामेंट में टीम ने जितने भी रन बनाए हैं, उन्हें उन ओवरों से भाग दे दीजिए, जितने उसने खेले हैं। दूसरी भाषा में इसे आप प्रति ओवर बल्लेबाजी का औसत भी कह सकते हैं। अब उस टीम के खिलाफ प्रति ओवर कितने रन बने हैं, ये निकाल लें यानी गेंदबाजी औसत। इसके बाद नेट रन रेट निकल आएगा।