मांजरेकर की कमेंट्री सुनकर भड़क गए रविंद्र जडेजा, बोले- आपकी काफी बकवास सुन ली...
बुधवार, 3 जुलाई 2019 (21:17 IST)
बर्मिंघम। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बुधवार को खिलाड़ी से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इस पूर्व बल्लेबाज की बकवास काफी सुन ली।
विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से मांजरेकर कुछ खिलाड़ियों की काफी आलोचना कर रहे थे, जिसमें अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी शामिल हैं।
मुंबई के इस पूर्व क्रिकेटर ने हाल में जडेजा को भी टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी कहा था। इस टिप्पणी से नाराज जडेजा ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
जडेजा ने लिखा, 'इसके बावजूद मैंने आपकी तुलना में दोगुना मैच खेले और मैं अब भी खेल रहा हूं। जिन्होंने उपलब्धि हासिल की है, उन खिलाड़ियों का सम्मान करना सीखे। मैंने आपकी काफी बकवास सुन ली है।'
उल्लेखनीय है कि जडेजा ने 151 एकदिवसीय मैचों में 2035 रन बनाए और 174 विकेट हासिल किए जबकि मांजरेकर ने 74 मैचों में 1994 रन बनाए। मांजरेकर ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ धोनी के रवैये पर सवाल उठाए थे और सलामी बल्लेबाज के रूप में राहुल की भी आलोचना की थी।
इस विश्व कप में भारत ने अपने 8 मैचों में 6 मैच जीते हैं और 1 मैच हारा। बारिश की वजह 1 मैच रद्द हुआ। कुल 7 मैचों में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
हालांकि बीच मैच में खिलाड़ियों के घायल होने के कारण वे अतिरिक्त के रूप में मैदान पर आए और अपनी हैरतअंगेज फील्डिंग से न केवल रन बनाए बल्कि कई कैच भी लपके। कई कैच तो इस विश्वकप के दर्शनीय कैचों में शुमार हो गए।