ICC World Cup 2019 : होल्डर ने ब्रेथवेट से फिर से ऐसी पारी की उम्मीद जताई

रविवार, 23 जून 2019 (16:02 IST)
मैनचेस्टर। विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने हरफनमौला कार्लोस ब्रेथवेट से ऐसी और पारियां खेलने की उम्मीद जताई जिससे कि उनकी टीम विश्व कप के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी।
 
जीत के लिए 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की टीम 7 विकेट पर 164 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन ब्रेथवेट की 82 गेंदों में 102 रनों की पहली शतकीय पारी से टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई थी। वे जिमी नीशाम की 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में सीमारेखा के पास कैच आउट हो गए।
 
न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 5 रनों से अपने नाम किया और विंडीज के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो गया। होल्डर ने कहा कि उनके खेलने का तरीका शानदार है। वे अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटते। वे अभ्यास के दौरान भी काफी मेहनत करते हैं। उनकी इस पारी से मुझे कोई आश्चर्य नहीं है। मुझे लगता है कि यहां जो भी मौजूद है, वह उनसे फिर से ऐसी पारी देखना चाहेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी