पाकिस्तान पलटवार करने में उस्ताद, क्या 1992 की कहानी इंग्लैंड में भी दोहराएगा?

सोमवार, 24 जून 2019 (21:20 IST)
क्रिकेट में संयोग का बड़ा महत्व है। कभी कभी मैदान पर हूबहू परिस्थितियां दोहरा दी जाती हैं। ऐसा ही संयोग पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ हो रहा है। छह मैचों में पाकिस्तान के साथ वही हुआ जो उसके साथ 1992 के विश्वकप में हुआ था। अभी तक खेले छह मैचों में तो यह ही देखने को मिला है।
पहला मैच- बुरी तरह हार 
2019 विश्वकप
तेज गेंदबाज ओशन थॉमस (27 रन पर 4 विकेट) और कप्तान जेसन होल्डर (42 रन पर 3 विकेट) की कहर बरपाती गेंदों और धुरंधर ओपनर क्रिस गेल (50) के आतिशी अर्द्धशतक से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को विश्व कप मुकाबले में  को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया।
1992 विश्वकप 
दिलचस्प बात यह है कि 1992 विश्वकप में भी पाक का पहला मैच वेस्टइंडीज के साथ था और यह मैच पाकिस्तान 10 विकेट से हार गया था।
 
दूसरा मैच  में जीत से वापसी
2019 विश्वकप
पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में विंडीज से मिली शर्मनाक हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए मोहम्मद हफीज (84), बाबर आजम (63) और कप्तान सरफराज अहमद (55) के शानदार अर्द्धशतकों के दम पर सोमवार को विश्व की नंबर 1 टीम इंग्लैंड को विश्व कप मुकाबले में 14 रनों से हराकर सबको चौंका दिया।
1992 विश्वकप 
1992 विश्वकप  में भी पाक ने दूसरे मैच में वापसी की थी और जिम्मबाब्वे को 53 रनों से हरा दिया था।
 
तीसरा मैच रद्द
2019 विश्वकप
आईसीसी विश्व कप 2019 का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और पाकिस्तान तथा श्रीलंका के बीच शुक्रवार का मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया। इस मैच के रद्द हो जाने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। 
1992 विश्वकप
दिलचस्प बात यह है कि 1992 विश्वकप में भी ऐसा ही हुआ था। पाक का तीसरा मैच इंग्लैंड से था और बारिश ने  इंग्लैंड की आसान दिख रही रन चेस पर ब्रेक लगा दिया था। यह मैच अंतत: रद्द हो ग्या था।
 
चौथा मैच - हार
2019 विश्वकप
विश्व कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के शतक (107) की बदौलत 49 ओवर में 10 विकेट खोकर 307 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 266 रनों पर ही ढेर हो गई।
1992 विश्वकप
1992 विश्वकप में भी भारत अपना चौथा मैच चिर प्रतिद्वंदी भारत से 43 रनों से हारा था। 
 
पांचवा मैच - हार
2019 विश्वकप
 40 ओवर के मैच में भारत ने पाकिस्तान  के साथ विश्व कप के महामुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनों से अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
1992 विश्वकप
1992 विश्वकप में भी बारिश बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 20 रनों से हराया। इस मैच के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर निकले की तलवार लटकने लगी।
 
छठवां मैच- जीत से वापसी
2019 विश्वकप
विश्वकप 2019 के अपने छठे मैच में हारिस सोहैल (89) और बाबर आजम (69) के शानदार अर्द्धशतकों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने करो या मरो के विश्वकप मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49 रन की जीत हासिल कर अपनी उम्मीदें कायम रखीं । 
1992 विश्वकप
ऐसा ही ठीक 1992 के विश्वकप में हुआ था जब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की थी।
 
फाइनल में पाक और इंग्लैंड फाइनल में भिड़े जहां इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने विश्वकप अपने नाम किया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी