भारतीय कप्तान का मानना है कि बाहर बैठकर आलोचना करना आसान होता है।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि धोनी का रन आउट होना 'टर्निंग प्वाइंट' रहा। विलियम्सन से पूछा गया कि अगर वह कप्तान होते तो क्या वह धोनी को टीम में बनाए रखते? उन्होंने मजाकिया लहजे में सवाल किया, क्या वह अपनी राष्ट्रीयता बदल रहे हैं?