भारत से मिली करारी हार के बाद सदमे में थे पाकिस्तान के कोच, करना चाहते थे 'खुदकुशी'

मंगलवार, 25 जून 2019 (10:53 IST)
लंदन। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने बताया कि 16 जून को विश्‍व कप 2019 में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद वे किस सदमे से गुजरे। जहां सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है, वहीं कोच आर्थर ने स्‍वीकार किया कि टीम की इतनी आलोचना के बीच उनका खुदकुशी करने का मन हुआ था। सरफराज अहमद के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को भारत के हाथों मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड में डकवर्थ-लुईस प्रणाली के आधार पर 89 रन की हार मिली थी।
 
भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। जवाब में बारिश के कारण पाकिस्‍तान को 40 ओवर में 302 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला। पाकिस्‍तान की टीम 40 ओवर में 212 रन बना सकी।
 
आर्थर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्‍तान के मैच से पहले कहा कि 'पिछले रविवार को मैं खुदकुशी करना चाहता था। मगर आप जानते हैं कि यह सिर्फ एक प्रदर्शन था। यह बहुत जल्‍दी हो गया। आप एक मैच हारे, फिर एक और हारे। यह विश्‍व कप है। मीडिया का दबाव, जनता की उम्‍मीदें और ऐसे में आपका ऐसा प्रदर्शन। हम सभी उस जगह खड़े थे।
 
भारत के खिलाफ करारी शिकस्‍त के बाद पाकिस्‍तान की टीम ने जोरदार वापसी की और लॉर्ड्स पर दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से मात दी व सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जीवित रखा। 
 
1992 की विश्‍व कप चैंपियन को अन्‍य टीमों के मुकाबलों पर भी निर्भर रहने की जरूरत है, लेकिन साथ ही उसे अपने शेष सभी मैच जीतना जरूरी है। पाकिस्‍तान को अब न्‍यूजीलैंड, अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच खेलना है। गौरतलब है कि 2007 के विश्व कप पाकिस्तान के तत्कालीन कोच बॉब वूल्मर की मौत हो गई थी, जो आज तक संस्पेंस बनी हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी