वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की हैट्रिक, आखिरी 3 गेंदों पर 2 खिलाड़ियों की बिखेरी गिल्लियां (वीडियो)

रविवार, 23 जून 2019 (08:07 IST)
साउथम्पटन। अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मैच में हैट्रिक लगाकर भारत को 11 रन से जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी क्रिकेट के महासमर में यह कारनामा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें गेंदबाज बन गए।

मोहम्मद शमी ने इस मैच में कुल चार विकेट झटके। इसी मैच की आखिरी तीन गेंदों पर मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके।
 
अफगानिस्तान को 3 गेंदों में 12 रनों की आवश्यकता थी। तेज गेंदबाज शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी (52), चौथी पर आफताब आलम (0) और पांचवीं पर मुजीब उर रहमान (0) को आउट किया। 
 

As well as Mohammed Shami's unforgettable hat-trick, there were six double-wicket overs during yesterday's #CWC19 matches!

Here are the @UberEats Best Deliveries from the action. pic.twitter.com/3uCZRmHSEt

— ICC (@ICC) June 23, 2019
शमी विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के नौवें और चेतन शर्मा के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बने। विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है...
 
चेतन शर्मा (1987) 
 
सकलेन मुश्ताक (1999) 
 
चमिंडा वास (2003) 
 
ब्रेट ली (2003) 
 
लसिथ मलिंगा (2007) 
 
केमार रोच (2011) 
 
लसिथ मलिंगा (2011) 
 
स्टीव फिन (2015) 
 
जेपी डुमिनी (2015) 
 
मोहम्मद शमी (2019)।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी