ICC World Cup 2019 : विश्व कप में पाकिस्तान के फ्लॉप शो के लिए पीसीबी अधिकारी जिम्मेदार

गुरुवार, 20 जून 2019 (20:29 IST)
कराची। पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा प्रबंधन को विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कसूरवार ठहराया है।
 
सेठी ने कहा कि पीसीबी अधिकारियों ने टीम में असुरक्षा भरी और खिलाड़ियों तथा सहयोगी स्टाफ को पूरा समर्थन नहीं मिल सका।
 
उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि विश्व कप में हमारे प्रदर्शन से सभी दु:खी हैं लेकिन हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन ने टीम का पूरा साथ नहीं दिया और टीम में डर भर दिया।
 
उन्होंने कहा कि कप्तान में असुरक्षा का भाव है, कोच में भी। खिलाड़ियों में भी यही भाव है। विश्व कप से पहले भी उन्हें नहीं पता था कि टूर्नामेंट के बाद क्या होगा? 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी