वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन रहा। पाकिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21.4 ओवरों में मात्र 105 रन पर ढेर होकर 27 साल बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।दो बार के पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर करने के बाद 13.4 ओवर में ही 3 विकेट पर 108 रन बनाकर विश्व कप में विजयी आगाज किया। पाकिस्तान को इस तरह वनडे में लगातार 11वीं हार का सामना करना पड़ा।