दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिस्टल में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बिना विकेट गंवाए 95 रन बना लिए थे, इसके बाद वर्षा ने आगे का मैच नहीं होने दिया। जब बारिश आई तब, हाशिम अमला 46 गेंद में 51 रन और क्विंटन डि कॉक 30 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे थे।
मैच में दो बाद बारिश की बाधाएं पड़ीं। पहले नौ ओवर के बाद और फिर 12.4 ओवर के बाद, जिसके बाद मैदानी अंपायरों को मैच रद्द करना पड़ा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने कार्डिफ में शुरुआती अभ्यास मैच में श्रीलंका को 87 रन से मात दी थी।