शाहीन ने 9.1 ओवर में 35 रन देकर 6 विकेट लिए, जो विश्व कप में किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सरफराज अहमद की टीम को हालांकि कोई चमत्कार भी अंतिम 4 में नहीं पहुंचा सकता था, क्योंकि उसे पूरी बांग्लादेशी टीम को 7 रनों पर आउट करना था ताकि न्यूजीलैंड को पछाड़ सके। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।
पाकिस्तान को ताबड़तोड़ रन बनाने की जरूरत थी लेकिन पारी का पहला छक्का 47वें ओवर में इमाद वसीम ने जड़ा। इससे पहले सलामी बल्लेबाज फखर जमां का खराब फॉर्म लगातार जारी रहा और वे 31 गेंद में 13 रन बनाकर सैफुद्दीन का पहला शिकार बने। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने 5 विकेट लिए लेकिन 10 ओवर में 75 रन दे डाले।