पाकिस्तान में 5 आतंकी गिरफ्तार, रेल पटरियां उड़ाने की रच रहे थे साजिश

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (12:57 IST)
लाहौर। 'बलूच रिपब्लिकन आर्मी' (बीआरए) के 5 आतंकवादियों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गुरुवार को गिरफ्तार कर रेलवे पटरियां उड़ाने की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। उनके पास से नकद, दो पिस्तौल और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।

आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) के अधिकारियों के अनुसार, बीआरए के कुछ आतंकवादियों के राजनपुर में रेलवे ट्रैक पर आईईडी लगाने की खुफिया जानकारी के आधार पर सीटीडी के एक दल ने मौके पर पहुंच 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नकद, दो पिस्तौल और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।
 
सीटीडी के अधिकारियों ने बताया कि बीआरए के संस्थापक ब्रहमदग खान बुगती विदेश से इनको पैसा मुहैया करा रहा था। आतंकवादियों की पहचान हुसैन बख्श, बग्गा रईश, बख्श बलाच, रहीम अली और मुजाहिद दीन मोजो के तौर पर हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी