मैनचेस्टर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप के सेमीफाइनल में जैसी कि बारिश आने की संभावना थी, वह आ गई और उसने मैच को पूरी तरह रोक दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर 46.1 ओवर में जब 211 रन बनाए थे, तभी तेज बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से अंपायरों ने मैच रोक दिया।
बारिश के व्यवधान के समय रोस टेलर 67 और टॉम लैथम तीन रन पर खेल रहे थे। इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 67 रन बनाये थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया है।
डकवर्थ-लुईस नियम में क्या होगा : बारिश के आने पर आईसीसी डकवर्थ लुईस नियम लागू करता है। यदि न्यूजीलैंड की टीम को दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता है तो भारतीय टीम को क्या लक्ष्य मिलेगा, यह सब जानना चाहेंगे।
डकवर्थ लुईस नियम लागू होता है तो भारत को 46 ओवर में 237, 40 ओवर में 223, 35 ओवर में 209, 30 ओवर में 192, 25 ओवर में 172 और 20 ओवरों का खेल होता है तो 148 रनों का लक्ष्य मिलेगा।